Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सोने की कीमतें 137 रुपए गिरकर 50,334 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 916 रुपए गिरकर 60,400 रुपए प्रति किग्रा हुई


मंगलवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 137 रुपए गिरकर 50,334 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 916 रुपए गिरकर 60,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमतों में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 137 रुपए या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,334 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 7,943 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 185 रुपए या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,455 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 10,051 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.26% की गिरावट के साथ 1,905.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 916 रुपए या 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,400 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 16,360 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 0.64% की गिरावट के साथ 24.23 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

सोमवार को रही थी गिरावट
सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 225 रुपए या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,490 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 8,443 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 243 रुपए या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,617 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 9,462 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

दूसरी तरफ, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 577 रुपए या 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,300 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 16,980 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 0.27% की गिरावट के साथ 50,334 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

rikku